नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 258 गेंदों में 175 रन बनाए, जिसमें 22 चौके शामिल हैं। वह रनआउट हुए। उन्होंने केएल राहुल (58) के साथ 58, साई सुदर्शन (87) के संग 193 और कप्तान शुभमन गिल के साथ (नाबाद 129) के साथ 74 रनों की साझेदारी की। यशस्वी के दोहरे शतक से चूकने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उनके जमकर कसीद पढ़े। कैफ ने 23 वर्षीय यशस्वी को लेकर एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि यह युवा ओपनर ही सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड तोड़ेगा। कैफ ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''यशस्वी जायसवाल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें बड़े शतक लगाने और नए कीर्तिमान स्थापित करने का धैर्य है। अपने शुर...