नोएडा, दिसम्बर 15 -- दिल्ली-एनसीआर वालों की सुबह कोई आम सुबह जैसी नहीं थी। उठने से पहले ही सफेद कोहरे की चादर और उसकी ओट में छिपा जहरीला धुआं इस पूरे इलाके को अपनी गिरफ्त में ले चुका था। एक्यूआई 450 के पार है तो वहीं सूर्यदेव ने भी इस संकट के बीच हार मान ली। काफी देर बाद लोगों को धूप खिली मिली। आज इस बीच नोएडा से जो वीडियो आया है, वो आपको भी हैरान कर देगा। एक फ्लैट में रहने वाले परिवार ने सुबह-सुबह जो नजारा दिखाया उसके बाद हर कोई हैरान रह गया। हाई राइज सोसायटी के ऊपरी मंजिल से बनाए वीडियो को देख लगा कि जैसे कोई गैस चेंबर हो। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। लोकेशन नोएडा है जहां इस वक्त हवा की क्वॉलिटी काफी गंभीर है। 36 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ महिलाओं की आवाज आ रही है। दे...