नई दिल्ली, जुलाई 18 -- साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की अपनी फैन फॉलोइंग है। फैशन के मामले में लोग उनके गॉर्जियस को पसंद करते हैं। फिर चाहे उन्होंने साड़ी पहनी हो फिर वेस्टर्न वियर। इस बार कीर्ति का फ्यूजन वियर काफी कंफ्यूजन देने वाला लग रहा। वैसे तो कीर्ति प्रमोशनल लुक में रेडी थीं। लेकिन अतरंगी लुक देखकर हर कोई हैरान है।साड़ी के साथ डेनिम टॉप में नजर आईं कीर्ति कीर्ति सुरेश ने अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही मूवी के प्रमोशन के लिए लुक कैरी किया है। जिसमे वो लिनेन की साड़ी के साथ नीले रंग के डेनिम टॉप को पहनकर रेडी हैं। साड़ी में गोल्ड एंड ब्लू कलर के स्ट्राईप बने हैं जो इसे हट के बना रहे हैं। वहीं साथ में डेनिम टॉप ब्लाउज फ्यूजन लुक क्रिएट कर रहा है। जिसकी स्ट्रैपी कॉर्सेट डिजाइन है।साड़ी ड्रैपिंग बिल्कुल अलग डेनिम टॉप को हाईलाइट करने के लिए ...