लखनऊ, अगस्त 31 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के दौरे के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा प्रहार किया। साथ ही चीन की क्रोनोलॉजी को भी समझाया। रविवार को अखिलेश यादव ने कहा कि चीन से आने वाले सामानों पर भारत की निर्भरता लगातार बढ़ रही है, जिसका बुरा असर हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकानों के घटते कारोबार पर पड़ रहा है।सपा प्रमुख यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, 'यही है तथाकथित आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और चीनी सामान के बहिष्कार के भाजपाई जुमलों का चिंताजनक सच।' उन्होंने इसे विस्तार से समझाते हुए कहा, 'चीन से आने वाले सामानों पर जिस तरह भारत की निर्भरता बढ़ती जा रही है, उसका बुरा असर हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकानों के लगातार घटते जा रहे काम-कारोबार पर पड़ा है। इससे बेरोजगारी भी बेतहाशा बढ़ रही है।' यादव ने आगाह करते...