संवाददाता, नवम्बर 4 -- तेजी से बदलते वक्त में रिश्तों की अहमियत कहीं खोती जा रही है। ऐसे में जन्म-जन्मांतर साथ माने जाने वाले पति-पत्नी के रिश्ते में भी एक से बढ़कर एक जटिलताएं सामने आ रही हैं। ऐसे-ऐसे कांड हो रहे हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक कांड गोरखपुर में हुआ है जहां एक पति ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। परेशान महिला ने अपने पति पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उसके पति ने कोई नशीली चीज देकर बेशर्मी की और वीडियो बना लिया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के साथ ही सास-ससुर के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि उसका पति सीतापुर की एक फैक्ट्री में काम करता है और वहां काम क...