उरई, जून 15 -- कोंच, संवाददाता। सरकार की मंशा है कि थाना दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित को पारदर्शिता से न्याय मिले। लेकिन जब न्याय देने वाले ही सरकार की मंशा को अमलीजामा पहनाने में शिथिलता बरतने लगे तो न्याय कहा से मिलेगा। ऐसा ही शनिवार को कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में नजर आया। जब फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिम्मेदारों के इंतजार में बैठे-बैठे घर वापस लौट गए। शनिवार को कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय ही फरियादियों की फ़रियाद सुनी। लेकिन थाना दिवस प्रभारी अधिकारी बीडीओ नहीं पहुंचे।महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में सरकारी चकरोड की गलत नाप करके दूसरे के खेत में शामिल कराने वाले कानूनगो की शिकायत लेकर फरियादी थाना दिवस में पहुंचे तो उन्होंने वहां कुर्सियां तो मिली लेकिन ज...