भरतपुर, मार्च 9 -- भरतपुर की कांग्रेस सांसद संजना जाटव का इंजीनियर को फटाकर लगाते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसमें सांसद महोदय निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे घटिया माल पर फायर होती हुई दिखाई दे रही हैं। इंजीनियर से कहती हुई पाई गईं कि ये का है, लड्डू बनाऊं मैं इसका। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने अलवर में पुलिस वसूली के मामले को उजागर किया था। जानिए क्या है पूरा मामला।ये क्या है, लड्डू बनाऊं मैं इसका दरअसल सांसद महोदया भरतपुर रेलवे स्टेशन के पुना निर्माण कार्य की जांच करने गई थीं। यहां इस्तेमाल हो रहे निर्माण सामग्री की क्वालिटी को देख सांसद संजना इंजीनियर पर बरस पड़ीं। उन्होंने हाथ में बजरी के सैंपल को उठाते हुए कहा कि ये क्या है, लड्डू बनाऊं मैं इसका। क्योंकि सांसद ने जिस बजरी को उठाया था, वह गीली थी। यह भी पढ़ें- राजस्थान में 1...