ध्रुव शंकर तिवारी, जून 3 -- देशी कुत्ते कल्लू को बंदरों ने ऐसा काटा कि जल निगम के इंजीनियर पुष्कर गोयल नौ दिनों से व्यथित हैं। व्यथा ऐसी कि उसको ढूंढने वाले को उन्होंने दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा तक कर दी है। इसके लिए ना केवल प्रयागराज शहर भर में उन्होंने 130 स्थानों पर पोस्टर चस्पा कराए हैं बल्कि अपने फतेहपुर कार्यालय से छुट्टी लेकर कल्लू को ढूंढने में लगे हैं। इंजीनियर के इस कुल्लू प्रेम की खूब चर्चा हो रही है। उधर, इंजीनियर पुष्कर कल्लू को ढूंढने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। तीन साल पहले पुष्कर झूंसी के कटका कार्यालय में कार्यरत थे। उनके आने जाने के दौरान कार्यालय के गेट पर कल्लू अक्सर खड़ा हो जाता था। फिर उन्होंने उसे खाना खिलाना शुरू किया। दो-तीन दिनों में ही दोनों के बीच ऐसा लगाव हुआ कि पुष्कर रोजाना घर से खाना लाकर कल्लू को...