नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की करारी हार के बाद अब वनडे सीरीज में भी भारत के ऊपर हार की तलवार लटक रही है। विशाखापत्तनम में होने वाला तीसरा वनडे मैच अब निर्णायक हो गया है। दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं। बुधवार को रायपुर में 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारत हार गया। रांची में भी 349 रन के विशाल स्कोर को मुश्किल से डिफेंड कर पाया था। अब भारतीय गेंदबाजी को लेकर सवाल उठ रहे कि आखिर वो कौन सा स्कोर होगा, जिसे वे डिफेंड कर सकेंगे। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तेज मोहम्मद सिराज को सिर्फ टेस्ट तक सीमित करने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें ये बिल्कुल समझ में नहीं आ रहा। सिराज आखिर कब, क्यों और कैसे सिंगल फॉर्मेट प्लेयर बना दिए गए। आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर ज...