नई दिल्ली, अगस्त 29 -- ऑडी इंडिया के देशभर के डीलरशिप्स ने नया एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम ग्राहकों को उनकी गाड़ी के भविष्य के मूल्य की गारंटी देता है, जिससे ग्राहकों का भरोसा मजबूत होगा और त्योहारों के मौसम में लग्जरी कारों की मांग को बढ़ावा मिलेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मेक-इन-इंडिया मारुति सुजुकी ई-विटारा को क्यों माना जा रहा मील का पत्थर? ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी का मालिक होना सिर्फ लग्जरी का अहसास नहीं, बल्कि ग्राहकों के लिए मन की शांति भी है। हमारे डीलर पार्टनर्स का नया एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम ग्राहकों को कार बेचने के समय एक तय और पारदर्शी प्राइस देता है, साथ ही आसान फाइनेंसिंग और इंश्योरेंस विकल्प भी प्रदान करता है, जिससे कीमत के उतार-चढ़ाव का अ...