नई दिल्ली, जून 14 -- देश के अंदर कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अलग-अलग तरह के ऑफर लेकर आती रहती हैं। खासकर डिस्काउंट ऑफर के नाम कंपनियां कैश, एक्सचेंज, बोनस, कॉर्पोरेट, रूरल, स्क्रैपेज, एक्सेसरीज जैसे तमाम फायदे देती हैं। इतना ही नहीं, फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनियां डिस्काउंट की बाढ़ लगा देती हैं। ऐसे में अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही फेस्टिव ऑफर शुरू कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने 'बाय नाऊ, पे इन नवरात्रि' ऑफर शुरू किया है। इस शानदार ऑफर की मदद से कंपनी ग्राहकों के लिए कार खरीदना आसान बनाना चाहती है। खास बात ये है कि इस ऑफर में ग्राहक अभी कार खरीदकर घर ले जा सकते हैं, उन्हें अभी किसी तरह की EMI का पेमेंट नहीं करना होगा। ग्राहकों के लिए ये EMI 3 महीने के बाद शुरू होगी। यानी ये EMI नवरात्रि क...