नई दिल्ली, जनवरी 28 -- होंडा कार्स इंडिया के लिए भारतीय बाजार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी भारतीय बाजार में 3 मॉडल बेच रही है, जिसमें एलिवेट, अमेज और सिटी शामिल हैं। हालांकि, इन सभी की सेल्स काफी डाउन है। हालांकि, कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब इंटरनेशनल मार्केट में बेची जाने वाली ZR-V को पेश करेगी। इसे साल के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में पेश किए जाने की संभावना है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई टक्सन, जीप कम्पास, टाटा हैरियर जैसी मिड-साइज SUV से होगा।होंडा ZR-V का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंडा ZR-V के डायमेंशन की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाले मॉडल की लंबाई 4,568mm, चौड़ाई 1,840mm और ऊंचाई 1,620mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,655mm है...