नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने अगले 6 महीनों में दुनियाभर में 29 नई और अपडेटेड मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की प्लानिंग कर चुकी है। यह बयान कंपनी द्वारा रिकॉर्ड तोड़ फाइनेंशियल ईयर में दुनियाभर में 1.41 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलें बेचने के बाद आया है। कंपनी को 2019 के बाद से 136% की ग्रोथ मिली है। 29 प्लान्ड मोटरसाइकिलों में से 7 का खुलासा पहले ही हो चुका है। इसमें TXP इलेक्ट्रिक यूथ रेंज, TF 450-X ऑफ-रोड मोटरसाइकिल और स्पीड ट्रिपल RX शामिल हैं। बाकी मॉडलों में मौजूदा मॉडल के नए वैरिएंट और कई सेगमेंट में पूरी तरह से नई मोटरसाइकिलें शामिल होंगी। कंपनी अब 68 देशों में 950 से ज़्यादा डीलरशिप के जरिए काम करती है, जिसमें भारत, चीन और ब्राजील में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है। 500cc से कम कैपेसिटी वाले मॉडल स्पीड 400, स्क्रैम्बलर 4...