नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिवाली के बाद प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमलावर है। इस बीच अब दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पार्टी पर पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया है कि एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए आम आदमी पार्टी दिवाली को निशाना बना रही है। इसी के साथ उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि मैं अरविंद केजरीवाल को चेतावनी देना चाहता हूं कि हिंदू धर्म को निशाना न बनाएं। दिल्ली में प्रदूषण कम करने को लेकर सरकार सभी सकारात्मक कदम उठा रही है। इन्हें ठीक करने में थोड़ा समय लगेगा। जिस दिन बादल होंगे उसी दिन बारिश होगी। उन्होंने कहा, ये लोग जानबूझकर सनातन धर्म को बीच में ला रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने पहले एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए पटाखों पर ब...