आगरा, अप्रैल 21 -- सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिया गया बयान अभी चर्चा में ही था कि अब उनका एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आगरा में 17 अप्रैल की रात दलित बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर कहा कि ये कोई बड़ी घटना नहीं है। उन्होंने किशोरी के साथ हुए रेप की घटना गंभीर न मानते हुए ये भी कहा कि अखिलेश यादव का यहां आना जरूरी नहीं है। उधर, उनके इस बयान के बाद योगी सरकार के मंत्री उन पर निशाना साध रहे हैं। सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन रविवार दोपहर पार्टी पदाधिकारियों के साथ रेप पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आधे घंटे तक उनसे बातचीत की। इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान सपा सांसद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हालांकि सपा प्रमुख के पीड़ित परिवार...