नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों गजब की फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौर पर पांच टी20 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 163 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। भारत ने 2-1 से सीरीज जीती जबकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के बाद युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने अभिषेक का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया है। उन्होंने कहा कि अभिषेक किसी भी सूरत में अपना बल्ला नहीं देता। भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज 25 वर्षीय बल्लेबाज के मेंटोर हैं। वीडियो में युवराज ने कहा, ''आप इस आदमी से कुछ भी ले सकते हो पर बैट नहीं ले सकते। कोई भी इससे बैट नहीं ले सकता। यह मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा मगर अपना बैट किसी को नहीं देगा। इसके ...