नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज शुरू होने से पहले कुछ ऐसा कहा था कि अब उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम 2010 के बाद की अब तक की सबसे खराब टीम है और इंग्लैंड की टीम पिछले 15 सालों की सबसे अच्छी टीम है। लेकिन मौजूदा एशेज सीरीज के अब तक हुए तीनों टेस्ट में इंग्लैंड की टीम चारों खाने चित हो चुकी है। सीरीज के हीरो ट्रेविस हेड ने अलग ही अंदाज में ब्रॉड को ट्रोल किया है। उन्होंने अपनी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की तस्वीर इंस्टा स्टोरी में लगाते हुए लिखा है- क्या अब भी यह 2010 ही है? इंग्लैंड को एडिलेड ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के सामने वाइटवॉश का खतरा मंडरा रहा है। शुरुआती तीनों टेस्ट में इंग्लैंड की टीम न...