गोरखपुर, अप्रैल 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी यूपी और पश्चिम बिहार में फैली बीमारियों पर आरएमआरसी के साथ अमेरिका के विशेषज्ञ रिसर्च करेंगें। इस रिसर्च के केंद्र में रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के वैज्ञानिक होंगे। येल विवि के विशेषज्ञ आरएमआरसी के विशेषज्ञों साथ सहयोग में रिसर्च कर सकेंगे। इसके लिए आरएमआरसी जल्द ही अमेरिका के येल विश्वविद्यालय के साथ इसको लेकर करार करने जा रहा है। हाल ही में आरएमआरसी का निरीक्षण करने आए येल विश्वविद्यालय के सीनियर साइंटिस्ट डॉ ब्रायन वॉल और जॉन हाप्किन्स विश्वविद्यालय के रिसर्च विंग के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रघुकुल पांडेय ने इसके संकेत दिए। उन्होंने आरएमआरसी के निदेशक डॉ हरिशंकर जोशी से मुलाकात की। उनसे स्थानीय बीमारियों के साथ ही नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के रिसर्च पर चर्चा की। इस दौरान एचआईवी,...