बिहारशरीफ, जून 28 -- येलो हाउस के कैप्टन कैमीन ने सबसे अधिक 81 वोट से की जीत दर्ज रेड हाउस के कैप्टन बने अभिनव वर्ग कैप्टन का छात्रों ने मतदान कर किया चुनाव 13 पदों के चुनाव के लिए 56 प्रत्याशी थे दंगल में परिणाम हुआ जारी, विजेताओं में खुशी की लहर फोटो : सदर चुनाव : बिहारशरीफ कागजी मोहल्ला सदर आलम मेमोरियल सेकेण्डरी स्कूल में शनिवार को कैप्टन के साथ प्राचार्य रूबीना निशात व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। येलो हाउस के कैप्टन आठवीं वर्ग के कैमीन बने हैं। उन्होंने सबसे अधिक 81 वोट से जीत दर्ज की है। जबकि, रेड हाउस के कैप्टन अभिनव कुमार सिन्हा बने हैं। वर्ग व हाउस कैप्टन का छात्रों ने मतदान कर चुनाव किया। कुल 13 पदों के चुनाव के लिए 56 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे थे। शनिवार को इस चुनाव का परिणाम जारी हुआ। इसके बाद विजेताओं में खुशी की लहर...