नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (समयपुर बादली से गुरुग्राम) पर शुक्रवार की सुबह व्यस्ततम समय में पांच घंटे तक मेट्रो रेंगती रही। सिग्नलिंग नेटवर्क में तकनीकी खामी के चलते छह स्टेशनों के बीच मेट्रो को सीमित रफ्तार से चलाया गया। इस कारण ट्रेन स्टेशनों पर 10-15 मिनट तक रुक-रुककर आगे बढ़ रही थीं। इससे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती चली गई। यात्रा का समय भी दोगुना हो गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 7:15 बजे येलो लाइन पर नई दिल्ली से पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नलिंग व्यवस्था में खामी आ गई थी। इस कारण उस हिस्से का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया। सुरक्षा कारणों से इस दौरान कश्मीरी गेट से पटेल चौक के बीच मेट्रो को 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार...