पटना, मई 5 -- शिक्षा मंत्रालय ने अगले राउंड यानी यू-डायस 2025-26 के लिए डाटा प्रविष्टि (अपलोड) करने का निर्देश राज्य शिक्षा विभाग को दिया है। मंत्रालय ने 30 सितंबर तक डाटा प्रविष्टि का काम पूरा करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग को डाटा कैप्चर प्रारूप भी भेजा गया है। इसमें स्कूलों को क्या-क्या जानकारी भरनी है यह बताया गया है। साह यू-डायस 2024-25 के डाटा को जल्द सत्यापित कर अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है, ताकि यह रिपोर्ट आम लोगों के लिए सार्वजनिक की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...