देवरिया, अगस्त 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। यू- डायस पोर्टल पर छात्रों को डाटा पूर्ण नही करने वाले 503 मान्यता प्राप्त विद्यालयों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इन विद्यालयों को चेतावनी दी गई है कि अगर दो दिनों के अन्दर यू- डायस पोर्टल पर छात्रों को डाटा पूर्ण नही किया गया तो उनके विद्यालय के यू-डायस को स्थायी रूप से बन्द कर दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू-डायस प्लस पोर्टल पर स्टूडेन्ट प्रोफाईल की डाटा इण्ट्री भरने का निर्देश दिए गए थे, लेकिन 503 विद्यालयों द्वारा स्टूडेंट माड्यूल के अंतर्गत छात्र प्रोफाइल का कार्य निर्धारित समयावधि तक पूरा नहीं किया गया। जिसको को लेकन इन विद्यालयों को चेतावनी देते हुए अंतिम नोटिस जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...