देवरिया, अगस्त 28 -- देवरिया, हिटी। यू- डायल का कार्य करने वाले 54 अशासकीय मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई करने को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर ने बीएसए को पत्र भेजा है। उन्होने विद्यालयों के संस्था प्रधानों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाई की मांग की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर सभी विद्यालयों का विवरण यू-डायस प्लस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाईल एण्ड फैसिलिटीज व टीचर मॉड्यूल एवं स्टूडेंट माड्यूल के अन्तर्गत प्रोग्रेशन 14 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया था। लेकिन 54 विद्यालयों द्वारा स्टूडेंट माड्यूल (जीपी,ईपी,एफपी) का कार्य निर्धारित समयावधि तक पूरा नहीं किया गया। जिसको लेकर 25 अगस्त को विद्यालयवार समीक्षा की गई। जिसमें यह प्रदर्शित हुआ कि सम्बन्धित विद्यालयों के संस्था प्रधान द्वारा यू- डायस कार्य...