किशनगंज, अक्टूबर 6 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिला ने अगस्त के बाद सितंबर 2025 में भी पूरे बिहार में यू-विन पोर्टल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लगातार दूसरे महीने में जिले ने राज्य में सर्वोच्च प्रदर्शन किया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि "सितंबर माह में जिले ने 2 हजार 183 सत्रों में से 2 हजार 117 सत्र आयोजित कर 97 प्रतिशत सत्र संचालन दर हासिल की। इन सत्रों में 41 हजार 817 लाभार्थियों को टीका दिया गया। इसमें 8 हजार 54 गर्भवती महिलाएं, 21 हजार 402 शिशु ( शून्य से 1 वर्ष आयु वर्ग), 9 हजे 693 बच्चे (1 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) और 2 हजार 668 किशोर-किशोरियाँ शामिल हैं। कुल मिलाकर जिले में 1 लाख 17 हजार 21 डोज़ सफलतापूर्वक दी गईं। प्रति सत्र औसतन 19.75 लाभार्थी और 55.28 डोज़ दिए गए।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि...