अररिया, दिसम्बर 27 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया जिले के यू-डायस व ई-शिक्षा कोष पार्टल पर 2025-26 में प्रविष्ट बच्चों की संख्या में 29437 का अंतर आया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की संख्या यू-डायस से अधिक है। यह अंतर विभागीय मॉनिटरिंग पर कई सवाल पैदा कर रही है। जबकि शिक्षा विभाग के दोनो ही पोर्टल पर बच्चों की संख्या में समानता व एकरूपता होनी चाहिए। हालांकि इस अंतर को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभागीय निर्देश के आलोक में डीईओ ने इसे समाप्त कर एकरूपता लाने के लिए सख्त हिदायत दिये हैं। साथ ही कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है। बता दें कि इस आंकड़े के अंतर पर राज्य कार्यालय द्वारा भी नाराजगी जताई जा चुकी है। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि जिले के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय के एचएम, प्रधान मौलवी के साथ-साथ प्राइवेट स्क...