अररिया, दिसम्बर 5 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले के यू-डायस व ई शिक्षा कोष पार्टल पर 2025-26 में प्रविष्ट बच्चों की संख्या में 17426 का अंतर आया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टर पर 574960 बच्चे दिखाए गये हैं जबकि यू-डायस में 557534 बच्चे। नियमत: दोनो समान होनी चाहिए। इस अंतर को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभागीय निर्देश के आलोक में डीईओ ने इस अंतर को समाप्त करने करने के लिए सख्त हिदायत दे चुके हैं। साथ ही कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है। इस संबंध में कई बैठकें भी हो चुकी है। बता दें कि पिछले माह 19 नवंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यू डायस में प्रविष्ट किये गये नामांकन व ई शिक्षा कोष में प्रविष्टि किये गये नामांकन के अंतर को समाप्त करने का निर्देश दिया गया था। पुन: एक दिसंबर को समीक्षा के क्रम में य...