बगहा, दिसम्बर 6 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के स्कूलों में यू-डायस 2025-26 के तहत स्कूल एंड फैसिलिटी प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल व स्टुडेंट प्रोफाइल मॉड्यूल के लिए आंकड़ों की इंट्री अब तक शत् प्रतिशत पूरी नहीं हो सकी है। जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूलों को डाटा इंट्री पूरा करने के लिए लगातार रिमाइंडर भी दिया गया। बावजूद जिले के स्कूलों ने अब तक 98 फीसद इंट्री ही पूरी की है। जबकि 15 दिसंबर को यू डायस पोर्टल बंद होने जा रहा है। जबकि इसके लिए 30 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। शत् प्रतिशत डाटा इंट्री नहीं होने के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए डीपीओ समग्र शिक्षा गार्गी कुमारी ने सभी बीईओ व विद्यालय प्रधानों को अंतिम स्मारपत्र भेजा है। डीपीओ ने कहा है कि प्रखंड स्तर पर डाटा इंट्री ऑपरेटर,आईसीटी इन्सट्रक्टर, कार्डिनेटर व कम्प्यूटर के ज...