छपरा, जून 8 -- गर्मी की छुट्टी खत्म होते ही शुरू होगी स्कूलों की विशेष मॉनिटरिंग छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों की भौतिक और शैक्षणिक स्थिति पर अब शिक्षा विभाग की सीधी निगरानी रहेगी। विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे यू-डायस प्लस और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी जानकारी पूरी पारदर्शिता के साथ अपडेट करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और एसएसए के कार्यक्रम पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि कोई भी स्कूल गलत या अधूरा डाटा अपलोड न करे। गर्मी की छुट्टी के बाद होगी सघन निगरानी शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही स्कूलों की गतिविधियों की विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी। पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं की जमीनी सच्चाई से तुलना करने के लिए औचक निरीक्षण भी कि...