रांची, मई 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। यू डायस प्लस में सत्र 2025-26 में नामांकित छात्रों का डाटा उपलब्ध कराने के मामले में राज्य में रांची जिला की स्थिति सबसे खराब है। रांची जिला डाटा देने के मामले में सबसे नीचे 24वें स्थान पर है। अबतक मात्र 5.38 प्रतिशत छात्रों का डाटा रांची जिला के स्कूलों की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इससे थोड़ी बेहतर स्थिति पूर्वी सिंहभूम (6.80 प्रतिशत) और सिमडेगा (7.10 प्रतिशत) की है। इस मामले में सबसे बेहतर परिणाम कोडरमा जिले का है, जिसने अबतक सबसे अधिक 44.81 प्रतिशत डाटा अपलोड कर दिया है। रांची जिला में पिछले वर्ष 6,84,022 विद्यार्थी नामांकित हुए थे, जिनमें से 36767 विद्यार्थियों का डाटा उफलब्ध हो पाया है, जो कुल का मात्र 5.38 प्रतिशत है। वहीं, कोडरमा में 1,81,056 नामांकित छात्रों में 81126 छात्रों का डाटा प्रोग्र...