एटा, सितम्बर 6 -- यू-डायस प्लस पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के शिक्षक, छात्र डाटा अपलोडिंग की स्थिति अत्यंत न्यून है। यह स्थिति विद्यालय में डाटा अपलोडिंग में लापरवाही को प्रदर्शित करती है। धीमी प्रगति पर डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने 59 वित्तविहीन विद्यालयों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने माध्यमिक विद्यालय यू-डायस प्लस पोर्टल पर शिक्षक और छात्र प्रोफाइल डाटा डाटा एंट्री का कार्य 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत अपलोड किये जाने के निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिये गये हैं। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 59 वित्तविहीन विद्यालयों को अंतिम नोटिस जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि इसके बाद भी उनके कार्य में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ओमसे पोर्टल पर...