घाटशिला, जून 18 -- मुसाबनी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के आदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जमशेदपुर मनोज कुमार के निर्देश पर यू-डायस प्लस अंतर्गत 2025-26 के आंकड़ों का संकलन एवं समेकन के लिए प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सोमवार से बीआरसी सभागार मुसाबनी में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 18 जून बुधवार को हो गया। तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग बैच में आयोजित किया गया। एक बैच में 50 स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा था। प्रशिक्षण शिविर में 150 से अधिक स्कूल के शिक्षकों को यू डायस प्लस भरने की विभिन्न बारिकियों को बताते हुए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों तथा (सरकारी, मान्यता प्...