सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- सीतामढ़ी । जिले में 30 नवंबर तक यू-डायस प्रोफाइल 2025-26 के तीनों मॉड्यूल को पूर्ण कर डाटा अपलोड नहीं करने वाले संबंधित निजी स्कूलों की प्रस्वीकृति व यू-डायस कोड को रद्द कर दी जाएगी। साथ ही संबंधित निजी स्कूलों को बंद करने की कार्रवाई शुरु की जाएगी। यह चेतावनी एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने संबंधित स्कूलों के प्राचार्य को दी है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में 15 नवंबर तक स्कूलों को यू-डायस के तीनों मॉड्यूल को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद दर्जनों निजी स्कूलों ने विभागीय आदेश का अनुपालन नहीं किया। संबंधित स्कूलों को यू-डायस मॉड्यूल को पूरा करने के लिए अब अंतिम रूप से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। डीपीओ ने कहा है कि संबंधित निजी स्कूलों ने अब भी पिछले वर्ष की तुलना में कम नामांकन दर्ज किया है। उन्हों...