साहिबगंज, जुलाई 10 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय यू-डायस 2025-26 मॉड्यूल प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय प्लस टू जेके हाईस्कूल में हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सभी विद्यालयों के प्रभारीयो को यू-डायस मॉड्यूल की तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि सटीक एवं समय पर डाटा एंट्री से सरकारी योजनाओं का लाभ विद्यालयों और छात्रों तक शीघ्रता से पहुंच सकेगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी विद्यालयों को यू-डायस पोर्टल पर अपनी-अपनी प्रविष्टियां समयसीमा के भीतर करनी होगी, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए डाटा का संकलन सुनिश्चित किया जा सके। मौके पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक, एमआईएस सहायक, संबंधित सीआरपी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और बीआरसी कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे। 31 जुलाई तक विद्यार्थियों की सीडी जमा करने का निर्देश उधवा। प्रखंड के यूपीएस...