बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- यू-डायस पोर्टल पर 24 घंटे में छात्रों की प्रोफाइल इंट्री कराएं प्राचार्य, वरना होगी मान्यता रद्द जिले में 28 स्कूलों ने टीचर प्रोफाइल तो 40 स्कूलों ने स्कूल प्रोफाइल नहीं की इंट्री जिले के 15 कॉलेजों व स्कूलों ने छात्रों की अगली कक्षा में पोर्टल पर नहीं हुई इंट्री डीपीओ ने प्राचार्यों को छात्रों व शिक्षकों का ब्योरा इंट्री कराने का दिया अंतिम मौका फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कई निजी कॉलेजों व स्कूलों के प्राचार्यों ने छात्र व टीचर प्रोफाइल की इंट्री यू-डायस 2025-26 में नहीं की है। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने मामले को गंभीरता से लिया है। संबंधित स्कूलों व कॉलेजों के प्राचार्य 24 घंटे के अंदर शत-प्रतिशत छात्रों का डाटा व टीचर प्रोफाइल पोर्...