फिरोजाबाद, अक्टूबर 3 -- शासन एवं विभागीय स्तर से यू-डायस प्लस पोर्टल पर स्कूलों, शिक्षकों और छात्रों का डाटा भरने के लिए 24 जून तक का समय निर्धारित किया था। बीएसए ने समीक्षा की तो पता चला कि 11 स्कूलों द्वारा एक भी छात्र को शैक्षिक सत्र 2025-26 में आगामी कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया गया है। बीएसए ने संबंधितों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया है। अन्यथा की स्थिति में मान्यता प्रत्याहरण और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। जिले में 1649 परिषदीय स्कूल, माध्यमिक के वित्त विहीन, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा और निजी शिक्षण संस्थानों में पांच लाख से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे। केंद्र सरकार ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षानीति-2020 लागू की है। पिछले शैक्षिक शैक्षिक सत्र में केंद्र सरकार ने वन नेशन ...