सीवान, जून 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में यू डॉयस के तहत स्कूल व फैसिलिटी प्रोफाइल, शिक्षक व छात्रों की फैसिलिटी प्रोफाइल तैयार की जानी है। यू डासस पोर्टल पर फैसिलिटी प्रोफाइल में आंकड़ों की प्रविष्टि व अद्यतन करते हुए सभी स्तर पर आंकड़ों की जांच व सत्यापन का कार्य 30 सितंबर तक पूरा कर लेना है। यू डायय 2025-26 के पोर्टल पर 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं की क्लास प्रमोशन से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि के लिए पोर्टल खुल गया है। सभी स्कूलों को यू डायस पोर्टल पर प्रविष्टि करने के लिए पहले से ही यूजर आईडी व पासवर्ड दिया गया है। यदि किसी स्कूल को यूजर आईडी व पोर्टल पर प्रविष्टि करने में किसी प्रकार की परेशानी है तो अपने प्रखंड के संसाधन केन्द्र में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर से संपर्क स्थापित करेंगे। विभाग के अनुसार, यू डायय 202...