बरेली, दिसम्बर 8 -- शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति को ट्रैक करने के लिए यू-डायस पोर्टल पर अपार आईडी सृजन का कार्य संतोषजनक नहीं मिला है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने परिषदीय विद्यालयों में अपार आईडी निर्माण कार्य 50% से भी कम मिलने पर 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आदेश में आलमपुर, बहेड़ी, बरेली शहर, भुता, रामनगर, फरीदपुर, फतेहगंज, मझगवां, मीरगंज, रिछा दमखोदा, शेरगढ़ व बिथरी चैनपुर ब्लॉक के 25 विद्यालयों के नाम शामिल हैं। सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि आठ दिसंबर तक आधार युक्त छात्रों की अपार आईडी अवश्य सृजित की जाए तथा अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध कराएं। निर्धारित समयसीमा का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की ...