प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों को शासन के संचालित यू डायस प्लस पोर्टल पर स्टूडेंट माडयूल के तहत छात्रों का डाटा अपडेट करना होता है। लेकिन, इलाके के 70 स्कूलों ने अभी तक डाटा अपडेट नहीं किया। जिससे शिक्षा विभाग ने उनको नोटिस जारी करते हुए तीन दिन का समय दिया है। कुंडा के बीईओ संजय सिंह ने कुंडा इलाके के 70 प्राइवेट विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधको को नोटिस जारी किया। जिसमें बताया कि प्रत्येक वर्ष यूडायस प्लस पोर्टल पर स्टूडेंट माड्यूल के तहत स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का डाटा अपडेट करना होता है। उच्चाधिकारियों के बार बार के निर्देश के बावजूद आप लोगो ने अभी तक कार्य ही नहीं आरम्भ किया। जिससे स्थित निराशाजनक और अस्वीकार्य है। उन्होने नोटिस में साफ किया कि तीन दिनों के भीतर छात्रों का डाटा अपडेट करना सुनिश...