चंदौली, नवम्बर 29 -- चंदौली, वरिष्ठ संवाददाता जिले में निजी स्कूलों की ओर से यू डायस पर 16 हजार से ज्यादा बच्चों का डाटा अब तक नहीं भरा गया है। इससे करीब 106 प्राइवेट विद्यालयों पर मान्यता रद्द होने हो सकती है। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों को स्टूटेंड प्रोग्रेशन कार्य पूरा करने के लिए 30 नवंबर तक की डेड लाइन निर्धारित कर दी है। इस अवधि में बच्चों का शत-प्रतिशत डाटा फाइनल नहीं किया गया तो नोटिस जारी करने के साथ ही ऐसे विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू डायस) यानि यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फार ऐजुकेशन एक डेटाबेस है। यह भारत सरकार की ओर से विकसित किया गया है। इसमें 11 अंकों का कोड होता है। यह स्कूलों के बारे में जानकारी संग्रहित करता है। शिक्षा विभाग की ओर से ...