प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- यू-डायस पोर्टल पर कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों का विवरण दो दिन में अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर थी लेकिन दर्जनों स्कूलों का विवरण अपडेट नहीं है। बीएसए अनिल कुमार ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो मान्यता रद्द की जाएगी। नगर क्षेत्र के सर्वाधिक 42 विद्यालयों की सूचना नहीं मिली है। डिफॉल्टर सूची में सबसे अधिक संख्या निजी स्कूलों की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...