बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। भारत सरकार के यू-डायस पोर्टल पर बच्चों व शिक्षकों का डाटा फीड न करने पर शासन ने जिले के 14 स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दी है। उक्त स्कूलों को भारत सरकार ने पोर्टल से बंद करते हुए इनकी मान्यता को निरस्त दिया है। इन स्कूलों में ना बच्चे हैं और ना शिक्षक हैं। केवल यू-डायस कोड व इमारत पर यह स्कूल कागजों में चल रहे थे। जब यू-डायस शुरू हुआ था तो तभी से इन स्कूलों को बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे मगर इन स्कूलों द्वारा कोई डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर नहीं भरा था, जिस पर अब इन स्कूलों को पूर्ण रूप से जिले में बंद कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा यू-डायस पोर्टल पर जिले के कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों का डाटा ऑनलाइन फीड कराया जा रहा है। इसमें स्कूल का नाम, यू-डायस कोड, छात्र व उनकी कक्षा की सं...