लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीएसए ने यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का ब्योरा अपलोड करने में देरी पर प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी की है। सभी को दो दिनों में सभी बच्चों को ब्योरा अपलोड करने का निर्देश दिये हैं। अपलोड न किये जाने पर स्कूलों की कम्पोजिट ग्रांट कम हो सकती है। गुरुवार को बीएसए ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बीईओ के साथ बैठक में स्कूलों की समीक्षा सत्र 2023-24 से 2024-25 का ब्योरा पोर्टल पर नहीं अपलोड किया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी है। दो दिन में डाटा अपलोड नहीं करने पर शिक्षकों का वेतन रोकने की बात कही है। छात्र संख्या के आधार पर ही स्कूलों में सुविधाओं के लिये कंपोजिट ग्रांट जारी की जाती है। छात्र संख्या कम होने पर स्कूलों को कंपोजिट ग्रांट कम मिलेगी। इससे स्कूलों में पेयजल, शौचालय स...