लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- शैक्षिक सत्र 2025-26 में यू-डायस पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षक व छात्र प्रोफाइल अपडेट करने का समय 30 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। सभी बीईओ को इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। समय पर काम पूरा न होने पर यूडायस कोड सस्पेंड कर दिया जाएगा। एमआईएस इंचार्ज शशिपाल यादव ने बताया कि यू-डायस 2025-26 को लेकर सभी गतिविधियां स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल, स्टूडेण्ट प्रोफाइल को पूरा करने की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। 27 नवम्बर तक विद्यालय स्तर से स्कूल प्रोफाइल, टीचर व स्टूडेण्ट प्रोफाइल कंपलीट करना है। 28 को ब्लाक स्तर डाटा सत्यापित करना जरूरी है। 29 की शाम तक जिला स्तर पर डाटा सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर डाटा चला जाएगा। राज्य स्तर पर 30 नवम्बर को डाटा सर्टिफाई किया ज...