हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। पिछले दिनों यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल आदि का कार्य पूर्ण रुप से न करने पर दो खंड शिक्षा अधिकारियों पर शासन स्तर से गाज गिरी। इसके बाद भी इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही प्रधानाध्यापकों के स्तर से बरती जा रही है। बीईओ हाथरस की रिपोर्ट के आधार पर अब बीएसए ने 23 विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी है। समय से यू डायस का कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है,जिससे विभागीय अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यू डायस प्रोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल एवं शिक्षक प्रोफाइल के कार्य को शीर्ष प्राथमिकताओं के आधार पर पूर्ण कराए जाने के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से समय समय पर पत्र निर्गत किये जाते हैं। इसके बाद भी लापरवाही बरतने से प्रधानाध्यापक बाज नहीं आ रहे। प...