बरेली, दिसम्बर 7 -- यू-डायस 2025-26 में छात्रों की प्रोफाइल पूरी न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने जिले के 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक प्रधानाध्यापकों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि बीएसए कार्यालय द्वारा पूर्व में निर्धारित समय सीमा 25 नवंबर तक जीपी, ईपी और एफपी की प्रविष्टियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन छह दिसंबर को प्राप्त रिपोर्ट में अनेक विद्यालयों में कार्य अधूरा पाया गया। आलमपुर, बहेड़ी, बरेली टाउन, भुता, फरीदपुर, फतेहगंज, क्यारा, मझगंवा, मीरगंज, नवाबगंज, रिछा और शेरगढ़ ब्लॉक के कई स्कूलों में प्रविष्टियां नॉट स्टार्टेड और इन प्रोग्रेस स्थिति में मिलीं। बीएसए ने सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों व सहायक प्रधानाध्यापकों को आठ दिसंबर तक कार्य पूरा ...