धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने यू-डायस प्लस में छात्रों की इंट्री नहीं करनेवाले स्कूलों के खिलाफ अब कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को बैठक कर डीईओ ने ऐसे चिह्नित स्कूलों को चेतावनी दी। जिन स्कूलों ने कुल नामांकन के मुकाबले काफी कम इंट्री की है, ऐसे स्कूलों पर विशेष रूप से विभाग की नजर है। बताते चलें कि धनबाद में अभी भी 34,684 छात्रों का यू-डायस प्लस के तहत एसडीएमआईएस की इंट्री कार्य अधूरा है। शैक्षणिक वर्ष के 10 महीने बीत जाने के बाद भी शत प्रतिशत इंट्री नहीं की गई है। विभाग ने इसे इसे निर्देश की अवहेलना बताई। डीईओ के निर्देश पर जिला समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय ऐसे 35 सरकारी स्कूलों को शोकॉज कर रहा है। उन्होंने कहा कि गैप वाले सरकारी स्कूलों को कहा गया है कि दो दिन में शत प्रतिशत लक्ष...