औरंगाबाद, जुलाई 19 -- अंबा, संवाद सूत्र। बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से कुटुम्बा प्रखंड में विद्यालयों के यू-डायस अपडेशन और रिन्यूअल कार्य में हो रही देरी पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने बताया कि बीआरसी स्तर पर पिछले दो महीनों से यह कार्य लंबित है। संपर्क करने पर अधिकारी टालमटोल वाला जवाब दे रहे हैं, जिससे विद्यालयों की मान्यता, सरकारी पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि और छात्रों के नामांकन आदि कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा कर दिए हैं, फिर भी कार्य में प्रगति नहीं हो रही। डीएम व डीईओ से इस मामले में हस्तक्षेप कर शीघ्र समाधान की अपील की है। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रभारी बीईओ शिशिर कुमार रंजन ने कहा कि ...