हाजीपुर, सितम्बर 20 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला शिक्षा विभाग ने यू डायस प्लस 2025-26 के अंतर्गत स्कूल प्रोफ़ाइल एंड फैसिलिटी, टीचर मॉड्यूल एवं स्टूडेंट्स मॉड्यूल के आंकड़ों की प्रविष्टि 25 सितंबर तक पूर्ण करने एवं विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का अपार आईडी निर्माण कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रा.शि. एवं समग्र शिक्षा वैशाली संतोष कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक को पत्र लिख कर ये जानकारी दी है। पत्र में उन्होंने कहा कि दो महीने से बार बार पत्र देने के बाद भी यू डायस प्लस 2025-26 के अंतर्गत स्कूल प्रोफ़ाइल एंड फैसिलिटी, टीचर मॉड्यूल एवं स्टूडेंट्स मॉड्यूल के आंकड़ों की प्रविष्टि पूर्ण करने को ससमय पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया था। यू डायस पोर्टल से प्राप्त अद्यतन प्रतिवे...