बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : यू-डायस : सरकारी विद्यालयों के छात्रों की ब्योरा इंट्री में राजधानी पटना से आगे नालंदा विद्यार्थियों की ब्योरा इंट्री करने में औरंगाबाद प्रथम, तो नालंदा तीसरे स्थान पर नालंदा डीईओ ने समग्र शिक्षा डीपीओ को शत-प्रतिशत छात्रों का ब्योरा इंट्री कराने का दिया आदेश सूबे में 30 जिलों में 90 फीसदी से अधिक छात्रों का डाटा इंट्री जबकि, आठ जिलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी व विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकित विद्यार्थियों का यू-डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) पोर्टल पर प्रोफाइल इंट्री करने में नालंदा जिला सूबे में तीसरे स्थान पर है। जबकि, औरंगाबाद प्रथम, तो भागलपु...