देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। यू- डायस पोर्टल पर स्टूडेन्ट प्रोग्रेशन कम होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो विकास खण्ड़ों के ब्लॉक एमआईएस को नोटिस जारी किया है। उन्होने दो दिनों के भीतर प्रोग्रेशन बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके पहले ही बीएसए द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है। यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेन्ट प्रोग्रेशन में जिले के देवरिया सदर व भटनी विकास खण्ड का सबसे खराब प्रदर्शन है। दोनों विकास खण्डों में पिछले वर्ष के सापेक्ष बहुत ही कम छात्रों का पोर्टल पर अपडेटेशन किया जा सका है। पिछले वर्ष सदर विकास खण्ड में 49418 छात्रों का अपडेटेशन हुआ था, जबकि इस वर्ष अभी तक 25617 हो सका है। वहीं भटनी में 27633 छात्रों का अपडेटेशन हुआ था, जबकि इस वर्ष मात्र 16468 छात्रों का ही अपडेटेशन हो सका है। ऐसे में यहां के ब्लॉक एमआईएस को न...